
सिसवा इलाके में आकाशीय बिजली का कहर, एक मासूम बच्ची के साथ दो बकरियों की मौत, दो महिलाएं झुलसी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोठीभार थानाक्षेत्र के खुडुरी गांव में रविवार को दोपहर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। यहां खेत की तरफ बकरी चराने गई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो बकरियों की भी मौत हुई है। खेत में काम कर रहीं दो महिलाएं भी बिजली गिरने से चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई हैं। बताया जा रहा है की गांव में दोपहर करीब चार बजे गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही थी। इसी बीच गांव के मोहन चौहान की 9 साल की बेटी दिव्या बुजुर्ग महिलाओं सुमित्रा और जड़ावती के साथ सिवान में बकरी चरा रही थी। कुछ देर बाद बारिश तेज हो गई जिससे तीनों लोग गांव के तरफ दौड़े इसी दौरान मासूम दिव्या के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिसके कारण दिव्या के साथ दो बकरियों की मौत हो गई और दोनों महिलाएं बुरी तरह से झुलस गईं। ग्रामीणों ने तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने दिव्या को मृत घोषित कर दिया वहीं झुलसी महिलाओं का इलाज जारी है।
कोठीभार थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है वह दो बकरियो की मौत हुई है और दो महिला भी घायल हो गई है जिनका इलाज चल रहा है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल